सूदखोरों को चौराहे पर खड़ा करके लाठी डंडों से मारने का दिया निर्देश
सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त

बलिया(संजय कुमार तिवारी): खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया भाजपा के लोकसभा सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने शस्त्र व्यापारी के फेसबुक लाइव पर आत्महत्या मामले में मीडिया के सामने सदर कोतवाली प्रभारी को मामले में आरोपी सूदखोरों को चौराहे पर खड़ा करके लाठी डंडों से पीटने के निर्देश दिए। वही गालीबाज सांसद का गाली देते हुए वीडियो हुआ वायरल।

लिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित मृतक शस्त्र व्यापारी नंदलाल गुप्ता के आवास पर पहुंचकर बलिया सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने पीड़ित परिवार की कुशल क्षेम ली, वहीं मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि शस्त्र व्यापारी नंदलाल गुप्ता प्रकरण में आरोपी सूदखोरों को पकड़ कर चौराहे पर खड़ा कर के लाठी डंडों से पीटो ।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

वही सांसद ने सरेआम कोतवाल के सामने गाली देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा मैं संसद से लौटने के बाद जनता का आवाह्न करूंगा और उन्हें खुद ठीक कर दूंगा जिसका वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999