
सामग्री का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने का दिया निर्देश, होगी कार्रवाई
अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा बाजार स्थित भारत-नेपाल सीमा सड़क से नरपतगंज बाजार भाया लक्ष्मीपुर सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता मामले की ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता ने जांच की साथ ही संवेदक के कर्मी को सड़क के कुछ हिस्सों को उखाड़ कर पुनः ढलाई करने का निर्देश दिया।
कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही नवनिर्मित सड़क की ढलाई में उपयोग किए गए मेटेरियल का विभिन्न जगहों से सैंपल लेकर जांच के लिए जेई राजकुमार निराला को लैब भेजने का निर्देश दिया गया है। सड़क जहां उखड़ रही है वहाँ पुनः ढ़लाई किया जायेगा । सड़क की चौड़ाई ऊंचाई व प्रयुक्त की जाने वाली सभी सामग्री की जांच की गई है। कहा दो दिनों के अंदर कार्य में सुधार नहीं आएगा तो इसकी रिपोर्ट विभाग के वरीय अधिकारी को भेजी जाएगी और संवेदक पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
ग्रामीणों ने बताया कि फुलकाहा बाजार स्थित पीसीसी ढलाई कई जगहों पर उखड़ने लगी है। वहीं हाल ही में बनी फुलकाहा से लक्ष्मीपुर होते हुए नरपतगंज बाजार जाने वाली सड़क में कई जगहों पर स्टोन चिप्स बिखर गया। जांच का नाम सुनते ही संवेदक के कर्मी आनन फानन में ढलाई सड़क की सफाई करने लगे। साथ ही लक्ष्मीपुर स्थित पुल के समीप बने डायवर्सन को तोड़कर मरम्मत कार्य में जुटें दिखें। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संवेदक मनमाने तरीके से इस सड़क का निर्माण करा रहे हैं। मानक पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं। ज्ञात हो कि यह सड़क पांच करोड़ 63 लाख 81 हजार की लागत से बनाया जा रहा है।
निरीक्षण करने पहुंचे कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता तथा मानक को देखा, जिसमें कई कमियां दिखाई दी। संबंधित अधिकारियों ने संवेदक के कर्मियों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई।
()