
मिठाई व किराना के दुकान में जांच
से स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप
अररिया, रंजीत ठाकुर। फ़ूड सेफ्टी विभाग पूर्णिया के अधिकारियों के द्वारा बुधवार को बथनाहा बीरपुर चौक से हाट चौक तक कई मिठाई तथा किराना दुकानों का जांच किया गया । फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर जितेंद्र कुमार ने बताया कि बथनाहा में 17 मिठाई तथा किराना दुकानों का जांच किया गया। जांच में तीन मिठाई दुकानों में गड़बड़ी पाया गया है। जिसमें बथनाहा हाट चौक पर छोटू कुमार दास , बीरपुर चौक पर अवध किशोर साह ,राजा कुमार आदि मिठाई दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दे कर छोड़ा गया है।
जबकि बथनाहा हाट चौक पर छोटू कुमार दास के मिठाई दुकान में गंदगी का अंबार देखकर अधिकारी विफर गए तथा उन्हें सख्त चेतावनी दिया गया । तथा निर्देश दिया गया कि आगे जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर कानूनी करवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि मिठाई दुकानों से प्राप्त खाद्य सामग्री को एमफटीएल द्वारा लैब टेक्नीशियन राजेंद्र प्रसाद ने जांच किया । वहीं फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के वैन बथनाहा बीरपुर चौक पर लगते ही किराना दुकानदारों तथा मिठाई दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया ।दुकानदार अपने सामानों को इधर उधर छुपाते देखे गए । फ़ूड जांच में आए अधिकारी ने कहा कि फ़ूड की जांच लगातार जारी रहेगी तीन जिला का प्रभार होने के कारण आने में विलंब होता है ।
()