जुमलों वाली सरकार हैं, धर्म और जाति को देश में बाटकर वोट लेने वाली सरकार

यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहाँ बलिया के सिकंदरपुर में सपा के महिला प्रदेश अध्यक्ष रिब्बू श्रीवास्तव का बलिया के जोरदार स्वागत किया गया। महिलाओं ने माला और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।जहाँ आज बलिया में महिला सभा की समीक्षा बैठक हैं।और विधानसभा स्तर तक कमेटी बनाने ,जिला कमेटी बनाने की हैं जहाँ लोकसभा व विधानसभा में कम वोट से हारते हैं और हम जीते ।

समाजवादी पार्टी की सरकार में महिलाओं की भागीदारी रहें।सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का जो नारा लेकर आई वो नारा एक जुमलेबाजी की सकल लेकर रह गया हैं।उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर दुराचार व अत्याचार हो रहा हैं।सरकार की मंशा ऐसी नही लगती की कंट्रोल किया जाय।अत्याचार रुकने का नाम नही ले रही हैं।सरकार की हनक होती कि इनपर रोक लगाया जाय।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मेन मुद्दे से ध्यान भटकाना हैं इनका मेन एजेंडा हैं इनकी सरकार में महंगाई चरम पर है।गरीब लोगों के लिए खाना खाना काफी मुश्किल हो गया हैं।देश की जीटीपी इतनी गिर गई हैं कि गरीब ज्यादा गरीब होता जा रहा है गरीबी हम खत्म नही कर पा रहे हैं।और गरीबो की संख्या हम बढ़ाते चले जा रहे हैं।अब जनता इनकी बातो में आने वाली नही हैं जनता अब समझ चूंकि हैं कि अब छलावे वाली सरकार हैं जुमलों वाली सरकार हैं धर्म और जाति को देश में बाटकर वोट लेने वाली सरकार हैं।बच्चो और उनके परिवार का भविष्य गर्त में जा रहा हैं ।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999