
दो बाइक पर लदे 720 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा
अररिया, रंजीत ठाकुर। भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित एसएसबी 56वीं वाहिनी फुलकाहा के जवानों ने 20 फरवरी मंगलवार की अलहे सुबह समय करीब 04:50 बजे सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, दो बाइक पर लदे 720 बोतल नेपाली दिलवाले नामक शराब के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा, वहीं एक व्यक्ति कुहासे का लाभ उठकर बाइक छोड़ मौके फरार हो गया। यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-189/3 से लगभग चार किलोमीटर भारतीय क्षेत्र अचरा के समीप सहायक कमांडेंट आनंद सिंह भंडारी के निर्देश के आलोक में की गई है। शराब व बाइक के साथ दबोचे गए व्यक्ति को फुलकाहा कैंप लाया गया।जहां पूछताछ करने पर अपना नाम संजीव कुमार पासवान, ग्राम लक्ष्मीपुर,थाना फुलकाहा, जिला अररिया का निवासी बताया है।
वहीं एसएसबी के द्वारा पूछने पर भागे हुवे व्यक्ति का नाम अजय कुमार पासवान, ग्राम अमरोरी, थाना फुलकाहा कहा गया है। एसएसबी जवानों ने जप्त शराब व बाइक एवं गिरफ्तार व्यक्ति की कागजी कार्रवाई करते हुए फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। एसएसबी के इस अभियान में इंस्पेक्टर हरबंस लाल, हेड कांस्टेबल लोकनाथ स्वाइन एवं कांस्टेबल तहेन ताइपोडिया,शिवा कुमार एस, शादरे अप्पासाहेब अशोक,पंकज कुमार उरांव,आदि जवान शामिल थे। इस बाबत फुलकाहा थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा एसएसबी जवानों के द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति को शराब के साथ सुपुर्द किया गया है। जांच कर आवश्यक पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
()