अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार 7 यात्री हुए घायल!

पटना सिटी, (खौफ 24) बाईपास के नंदलाल छपरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।प्रयागराज से पटना आ रही बस बाईपास के नंदलाल छपरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.बस के पलटने के साथ ही इस में सवार 7 यात्री घायल हो गये.घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उचार के बाद सभी घर रवाना हो गये हैं. मौके पर यातायात पुलिस पहुंच कर बस को बाईपास मुख्यमार्ग से हटाया. इस दौरान बाईपास पर भंयकर जाम लग गया. वह कुछ लोगों ने बताया कि बस में कंडक्टर और यात्रियों के बीच भाड़े के रकम को लेकर झगड़ा हुआ था इस दौरान धक्का मुक्की में चालक का नियंत्रण स्टेरिंग से छूट गया और बस पलट गयी.

बताया जाता है की मंगलवार को दोपहर बाद बस प्रयागराज़ से वापस बैरिया बस स्टैंड जा रही थी जहां से यात्रियों को उतार कर बस को फिर से प्रयागराज जाना था मगर नंदलाल छपरा के पास चालक ने संतुलन खो दिया और बस अनियंत्रित होकर बाईपास मुख्य मार्ग पर पलट गई. बस के पलटने से उसमें सवार यात्री घायल हो गये। बस में दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे जो प्रयागराज से कुंभ स्नान कर वापस आ रहे थे. बस के पलटने के साथ ही बचाव के लिए आस पास के लोग दाैड़े और यात्रियों की मदद में जुट गये. लोगों ने घायल यात्रियों को पास के अस्पताल तक पहुंचाया. यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सभी की अस्पताल से छूटी कर दी गई.वहीं हादसे की खबर पा कर जीरो माईल यातायात पुलिस बल मौके पर पहुंची.बस पलटने से जाम की स्थिति काफी गंभीर बन गई थी. बाईपास पर जाम लग गया था. यातायात पुलिस बस को सड़क से हटा कर जाम को खाली कराया गया. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की गई है अभी तक कोई शिकायत नहीं दिया गया है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999