
पत्रकार विमल यादव की हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार!
अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया रानीगंज के पत्रकार विमल यादव की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या के मामले में उनके पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302, 120 बी, 34, तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 27 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।
पुलिस ने 8 आरोपियों में से चार आरोपियों को अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के भवेश यादव, आशीष यादव, उमेश यादव और भरगामा थाना क्षेत्र के विपिन यादव को गिरफ्तार किया है। 8 में से 2 आरोपी, रुपेश यादव और क्रांति यादव पहले से ही किसी दूसरे मामले में जेल में बंद हैं।
अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश है, और हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने कहा कि बाकी के दो अभियुक्त माधव और अर्जुन शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोशिश कर रही है, बहुत जल्द उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
ज्ञात हो कि अररिया के रानीगंज से दैनिक जागरण के पत्रकार विमल यादव को अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी थी। विमल रानीगंज प्रखंड के बेलसरा गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में रानीगंज बाजार के करीब ही अपना नया आवास बनाकर रह रहे थे।
जानकारी के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास के कुछ लोग पत्रकार के रानीगंज स्थित आवास पर पहुंचे और आवाज देकर उन्हें बाहर बुलाया। जैसे ही वह बाहर आए अपराधी उनको गोली मारकर वहां से फरार हो गए थे।