जवानों ने 69 बोरा यूरिया सहित पिकअप वैन को किया जप्त, तस्कर फरार
अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी जवानों ने सोमवार कि सुबह अवैध तरीके से ले जा रहे 69 बोरा यूरिया खाद सहित पिकअप वैन संख्या-बी-आर-11जी-डी-6207 को जप्त करने में सफलता पाई है।
वहीं तस्कर भागने में सफल रहा। जब्त खाद व वाहन को प्रखंड कृषि पदाधिकारी नरपतगंज राजेश्वर प्रसाद सिंह,को कृषि समन्वयक विशाल आनंद,किसान सलाकार संजय कुमार दास के समक्ष कागजी खानापूर्ति के बाद सुपुर्द किया। कृषि पदाधिकारी ने जब्त सामग्रियों का कागजी खानापूर्ति के बाद फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया।
वहीं फुलकाहा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यवाई गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के स्पेशल टीम के द्वारा सुबह करीब 6:45 बजे सीमा पिलर संख्या 190/06 के समीप की गई है।
एसएसबी के स्पेशल टीम में एएसआई एस इबोमचा, हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार सिंह, कांस्टेबल मुन्ना प्रसाद,सुनील कुमार यादव, पवन कुमार, केदार सिंह चौहान, जोहन, मृत्युंजय कुमार, अमर इशांत कुमार, सुभाष शर्मा आदि शामिल थे।