
जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार के विवादित ब्यान के चौतरफा हो रही है निंदा
नालंदा, राकेश। नालंदा के जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अयोध्या के निमंत्रण मामले पर विवादित बयान को लेकर चारों तरफ निंदा हो रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने नालंदा कॉलेज परिसर में सांसद कौशलेंद्र कुमार का पुतला जलाया. यह वही जगह है जहां जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शुक्रबार को राम मंदिर के उद्घाटन में निमंत्रण नही मिलने के सबाल पर कहा था, किसी का बाप का श्राद्ध है या बेटा, बेटी, पत्नी की शादी है जो निमंत्रण देगा, निमंत्रण देने बाला बेबकुफ़ है.
सांसद के इस ब्यान से राम भक्तों में काफी उबाल है यही कारण है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने ठिक उसी जगह पहुंचा और पहले गंगा जल छिड़कर शुद्धिकरण किया और फिर सांसद कौशलेंद्र कुमार का पुतला जलाया. हालांकि सांसद द्वारा हिन्दू विरोधी ब्यान पूर्व भी दिया गया था उन्होंने बजरंग दल पर वैन लगाने के की बात कही थी जिसके कारण इनकी काफी किरकिरी हुई थी उसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना कर सनातन धर्म को मानने बालो को खुश करने आए प्रयास किया था ।मगर एक बार फिर विवादित देकर फस गए है…
()