जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार के विवादित ब्यान के चौतरफा हो रही है निंदा

नालंदा, राकेश। नालंदा के जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अयोध्या के निमंत्रण मामले पर विवादित बयान को लेकर चारों तरफ निंदा हो रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने नालंदा कॉलेज परिसर में सांसद कौशलेंद्र कुमार का पुतला जलाया. यह वही जगह है जहां जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शुक्रबार को राम मंदिर के उद्घाटन में निमंत्रण नही मिलने के सबाल पर कहा था, किसी का बाप का श्राद्ध है या बेटा, बेटी, पत्नी की शादी है जो निमंत्रण देगा, निमंत्रण देने बाला बेबकुफ़ है.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

सांसद के इस ब्यान से राम भक्तों में काफी उबाल है यही कारण है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने ठिक उसी जगह पहुंचा और पहले गंगा जल छिड़कर शुद्धिकरण किया और फिर सांसद कौशलेंद्र कुमार का पुतला जलाया. हालांकि सांसद द्वारा हिन्दू विरोधी ब्यान पूर्व भी दिया गया था उन्होंने बजरंग दल पर वैन लगाने के की बात कही थी जिसके कारण इनकी काफी किरकिरी हुई थी उसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना कर सनातन धर्म को मानने बालो को खुश करने आए प्रयास किया था ।मगर एक बार फिर विवादित देकर फस गए है…

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999