जीविका दीदियाँ निभा रही हैं महत्वपूर्ण भूमिका

पटना, (खौफ 24) जिले में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान के तहत जीविका दीदियाँ प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वोट के महत्व को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के शुरुआत से लेकर अभी तक जीविका के द्वारा संपोषित लगभग 18,234 सामुदायिक संगठनों (स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों और संकुल संघों) ने अपने 1.25 लाख से अधिक सदस्यों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। इसके फलस्वरूप जीविका दीदियों के द्वारा अपने आस-पास के लगभग 7.5 लाख मतदाताओं तक सीधे तौर पर पहुँच बनाई गई है। यह लगातार जारी है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार महत्वपूर्ण हो जाता है। पटना जिले में 49,01,306 मतदाता हैं। इसमें 23,24,627 महिला मतदाता हैं। विदित हो कि पटना के सभी 23 प्रखंडों में जीविका दीदियों के 41,009 सेल्फ-हेल्प ग्रुप में 5,01,502 सदस्य हैं। 2,725 ग्राम संगठन तथा 65 क्लस्टर-लेवल फेडरेशन सक्रिय हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं। संविधान द्वारा प्रदत्त वयस्क मताधिकार बहुमूल्य है एवं इस अधिकार का प्रयोग एक नागरिक के तौर पर अति-आवश्यक है। इसमें पटना जिला में जीविका दीदियों की संख्या लगभग 5 लाख होने के कारण वे मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग हेतु व्यापक रूप से जागरूक कर सकती हैं तथा स्वीप कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभा सकती हैं।

मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें: डीएम द्वारा पदाधिकारियों को दिया गया है निदेश”

Advertisements
SHYAM JWELLERS

विगत चुनावों में सफलतापूर्वक मतदाता जागरूकता का कार्य करने के पश्चात इस बार भी जीविका के सामुदायिक संगठनों के द्वारा अत्यंत सघनता से स्वीप कार्यक्रम में भाग लिया जा रहा है। ज़िलाधिकारी के निर्देशन में विगत चुनावों से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु जीविका के प्रत्येक सामुदायिक संगठन सप्ताह के सातों दिन स्वीप-कैलेंडर के अनुसार भिन्न-भिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुये चुनाव के प्रति जन-जागरूकता का कार्य करके एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में अपनी भूमिका निभा रही हैं। इस क्रम में जीविका दीदियाँ रंगोली प्रतियोगिता, मेहँदी प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, हर घर दस्तक: डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान, खेल प्रतियोगिता (जिसमें रस्साकशी, कबड्डी आदि खेल शामिल हैं) का आयोजन करके खास तौर पर नए मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक कर रही हैं।

संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार बहुमूल्य; जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़; चुनावों में उच्च मतदान प्रतिशत इसे एक नया आयाम देगाः डीएम

आने वाले दिनों में पटना जिले की जीविका दीदियों के द्वारा स्वीप कार्यक्रम को धरातल पर और भी सघनता से तथा ज़ोर-ओ-शोर से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उतारा जाएगा। इस हेतु तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं जिससे मतदाता जागरूकता में तीव्रता आ सके और मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके।

पटना सर्वाधिक साक्षरता दर वाले जिलों में शामिल है। अतः सभी स्टेकहोल्डर्स से आशा की जाती है कि पटना का मतदान प्रतिशत भी बेहतर हो इसके लिए अपना योगदान दें। मतदाता सूची में जिनका भी नाम शामिल हो वे अपना वोट ज़रूर डालें: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक की ज़िलेवासियों के नाम अपील

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999