
ज्वाइंट ऑपरेशन 118 किलो गाजा बरामद, एक गिरफ्तार!
अररिया, रंजीत ठाकुर : सोमवार 22 सितंबर 2025 को 56वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा के कार्यक्षेत्र बाह्य सीमा चौकी “जी” समवाय घुरना के कार्यक्षेत्र में स्थित गांव बबुआन वार्ड संख्या -11 में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-192/4 के नजदीक भारत साइड लगभग एक किलो मीटर अन्दर तस्करी का गांजा -118 किलोग्राम बरामद किया है।
यह जप्ती कार्रवाई बिहार पुलिस की मौजूदगी में सशस्त्र सीमा बल के साथ ज्वाइंट रेड आपरेशन कर किया गया। जिसमें मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद घुरना थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया ।