
SHO संजय सिंह के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा
बलिया, संजय सिंह : SHO बांसडीह कोतवाल संजय सिंह के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा।एडीजी वाराणसी के बलिया दौरे के दौरान सच्चाई बताने के बाद बौखलाए थे SHO बांसडीह।
पहली बार मिले चार्ज से घमंड और खाकी के रौब में दिखे कोतवाल संजय सिंह।
न्याय मांगने गए पीड़ित पर ही गंभीर धाराओं में कर दिया था मुकदमा दर्ज।
सही खबर छापने के बाद बौखलाए थे संजय सिंह ने
खुद पत्रकार के खिलाफ एफआईआर लिखवाने के लिए अपने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया जब बात नहीं बनी तो पहुंच गए न्यायालय।
न्यायालय में भी खाकी का रौब दिखाते हुए पत्रकार राजू से गाली गलौज किया और गंभीर धाराओं में फंसाने की धमकी दी।
सोमवार को डीएम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री और डीजी यूपी को देंगे पत्रक, SHO के खिलाफ करेंगे कार्रवाई की मांग।
एडीजी वाराणसी से मिलकर SHO की शिकायत भी करेंगे पत्रकार।