
दिल्ली के ज्वेलरी की दुकान से चोरी गए सोने के गहने के साथ युवक को किया गया गिरफ्तार।
गया(खौफ 24): प्रतापपुर चतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रतापपुर थाना पुलिस ने बुधवार को बडी कारवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कौरा गांव से दिल्ली के चांदनी चौक स्थित सिद्धी ज्वेलरी के दुकान से चोरी गए सोने के 1.900 किलोग्राम गहने के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार युवक प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव निवासी स्व.बिलास रजक का पुत्र छोटु रजक है।इस संबंध में प्रतापपुर थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि 11 नवंबर 2022 को दिल्ली के चांदनी चौक स्थित सिद्धी ज्वेलरी दुकान में काम करने वाले दो व्यक्तियों ने 2.5 किलोग्राम सोने के बने इयर रिंग और नेकलेस सेट गहनों को चोरी कर फरार हो गया।इस संबंध में कोतवाली थाना नई दिल्ली में कांड संख्या 918/22 दर्ज कराया गया।
अनुसंधान के बाद पता चला कि चोरी गए सभी सोने के गहने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव निवासी स्व.बिलास रजक के पुत्र छोटु रजक के घर छुपा कर रखा हुआ है।इसकी सूचना चतरा पुलिस कप्तान को दिया गया।चतरा पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी बिनोद कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया जिसमें दिल्ली से आए दिल्ली पुलिस अवर निरीक्षक योगेश कुमार भी शामिल था।छापेमारी दल ने बुधवार को आरोपी छोटु रजक के कौरा स्थित घर पर छापेमारी कर चोरी गए सोने के गहनों के साथ आरोपी छोटु रजक को भी गिरफ्तार कर लिया।छापेमारी में 330 जोडी सोने का इयर रिंग जिसका वजन 854 ग्राम तथा 39 जोडी सोने का नेकलेस जिसका वजन 1036 ग्राम है बरामद किया।छापेमारी दल में थाना प्रभारी बिनोद कुमार के अलावे पुअनि अखिलेश कुमार यादव तथा जिला पुलिस के जवान शामिल थे।