युवक की गोली मार हत्या, आक्रोषित परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): फुलवारी शरीफ के बोधगामा निवासी करीब 21 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या किया हुआ लाश नेयूरी बसंत चक रोड किनारे प्लॉट की चहारदीवारी के पास फेंका हुआ देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।युवक के सर में दो गोली मारने का निशान देखा गया। युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की खबर मिलने पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई । मौके पर जमा लोगों ने मृतक की शिनाख्त बोधगामा गांव निवासी रविंद्र पासवान के बेटे रोहित रूप में की। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और दहाड़ मार विलाप करने लगे। वही ग्रामीणों के साथ मृतक के परिजनों ने नौबतपुर शिवाला मार्ग को जाम कर अक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने लगे।
वही ग्रामीणों के एक युवक को हत्या में शामिल होने के शक पर बंधक बना जमकर पिटाई करने लगे। हत्या की सूचना पर घटनास्थल पर नेउरा ,फुलवारी नौबतपुर जानीपुर शाहपुर थाना की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को सड़क जाम समाप्त करने के लिए समझाने बुझाने में जुट गई। सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस को डेड बॉडी को पोस्टमार्टम में भेजने का विरोध करने लगे और पहले हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे ।
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया की परिजनो को भी यह समझ में नहीं आ रहा है को आखिर रोहित की हत्या किस वजह से और किन लोगो ने कर दिया है। परिजन फिलहाल कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं है। वही पुलिस हर पहलू पर तफशीष के जुट गई है। मृतक रोहित अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक के पिता मां और अन्य परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।
ग्रामीणों के मुताबिक हत्या में शामिल होने के शक में पकड़े गए युवक के साथ दो दिन पहले रोहित का मछली मारने के दौरान विवाद भी हुआ था। मृतक रोहित का घर बोधगामा और ननिहाल नेयुरी गांव में है। मृतक के ननिहाल और घर के बड़ी संख्या परिजन वहां पहुंची पुलिस प्रशासन को शव उठाने नही दे रहे थे।