युवक की हत्या, चाचा ससुर हिरासत में पांच माह पहले किया था प्रेम विवाह
धनबाद(खौफ 24): बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ में एक युवक की देर रात हत्या कर दी गई. खून से लथपथ शख्स को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर डीएसपी अमर पांडेय समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं जवान पहुंचे एवं उसे एसएनएमएमसीएच भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक विजय ठाकुर गिरिडीह के बेंगाबाद का रहने वाला था.
5 माह पूर्व ही उसने भेलाटांड की एक युवती से प्रेम विवाह किया था. दोनों पास के ही एक प्रसिद्ध मॉल में काम करते थे. हालांकि इस प्रेम विवाह से वधू पक्ष के परिवार वाले खुश नहीं थे. शव सरकारी स्कूल के पास रात 8:00 बजे बरामद हुआ. सिर पर किसी भारी चीज से मारा गया था. पुलिस ने मृत युवक के चाचा ससुर को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. डीएसपी अमर कुमार पांडे ने कहा कि जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.