
जप्त टमाटर सहित वाहन को कस्टम को किया सुपुर्द
अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56 वीं वाहिनी बीओपी फुलकाहा के जवनों ने सोमवार की देर रात गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर इंडो नेपाल सीमा पर नेपाल के तरफ से ला रहे नेपाली टमाटर सहित चार चक्का वाहन को किया जप्त। जप्त वाहन महिंद्रा सुप्रो बीआर 38 जी ए 56 81 तथा 1305 किलो टमाटर बताया गया है। वहीं चालाक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।
इस अभियान में बीओपी प्रभारी निरीक्षक हरबंस लाल के साथ सहायक उप निरीक्षक वाई रंजोय सिंह, आरक्षी शिवा कुमार एस, कांबेल संदेश, मो०फिरोज आलम,भिसम बिनोद कुमार शामिल थे। जप्त सामग्रियों का कागजी कार्रवाई करते हुए आज मंगलवार को कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द किया।
()