
कल्लू टंडन स्वीट्स का उद्घाटन थाना प्रभारी द्वारा किया गया
पटना सिटी, (खौफ 24) अशोक राज्य पथ सब्जी मंडी के पास आज कल्लू टंडन स्वीट्स दुकान का उद्घाटन चौक थाना प्रभारी द्वारा किया गया इस मौके पर स्थानीय समाज सेवी संजीव यादव एवं कल्लू टंडन के संस्थापक एवं स्थानीय लोगों ने इस उद्घाटन समारोह में शामिल हुए वहीं कल्लू टंडन का नया दुकान खुलने से ग्रहोंको में उत्सह दिखा लोगों ने दुकान उद्घाटन के बाद से ही ग्रहोंको ने समोसा और मिठाई के स्वाद लेने के लिए काफी भीड़ देखा गया लोगों को कहना है की कल्लू टंडन बाईपास में जाना पड़ता था।

लेकिन अब ग्राहकों की सुविधा के लिए अब कल्लू टंडन ने चौक सब्जी मंडी के पास दुकान खुलने से ग्राहकों में राहत मिला। और खुशी देखा गया कल्लू टंडन स्वीट्स जो अपना पटना सिटी में ग्राहकों में पहचान बनाता जा रहा है आज ग्राहकों ने समोसा मिठाई का स्वाद लेते नजर आए।