
ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों का महाधरना जानिए कब?
पटना, (खौफ 24) जीपीओ गोलम्बर के समीप यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा जबरन लागू की गई नई यातायात व्यवस्था के खिलाफ आज सैकड़ों ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों ने विभिन्न संगठनों के नेताओं की उपस्थिति में एक आपात बैठक की। बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य ऑटो (टेम्पू) चालक संघ के महासचिव मुर्तुजा अली ने की तथा संचालन ऑटो मेन्स यूनियन बिहार के महासचिव अजय कुमार पटेल द्वारा किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 20 मई 2025 को जीपीओ गोलम्बर के समीप प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक एक दिवसीय महाधरना किया जाएगा। महाधरना के माध्यम से चालकों की समस्याओं को लेकर पटना जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा और 21 मई को प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में प्रस्तावित बैठक में इस नई व्यवस्था से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। यदि उक्त बैठक में समाधान नहीं होता है, तो सभी संगठनों की पुनः बैठक कर आगे की रणनीति व आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस बैठक में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट बर्कर फेडरेशन बिहार ईकाई के महासचिव राज कुमार झा, बिहार राज्य ऑटो (टेम्पु) चालक संघ के महासचिव मुर्तुजा अली, ऑटो मेन्स युनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल, महानगर ऑटो चालक संघ पटना, बिहार के महासचिव राजेश चौधरी, प्रगतिशील ऑटो युनियन के अध्यक्ष नवीन मिश्रा, पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव, विक्रम मीनीडोर चालक संचालक संघ के अध्यक्ष चन्द्रभुषण श्रीवास्तव, ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष मो. बदरुद्दीन, पटना जिला ई रिक्शा चालक संघ के मनोज कुमार, हिमांशु कुमार, महानगर ई रिक्शा चालक संघ के अरविंद गिरी, इन नेताओं के अलावा ऑटो मेन्स युनियन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, उपाध्यक्ष प्रधान नीलू प्रसाद, सचिव पप्पू कुमार,तनवीर अहमद, अशोक साव, दिना यादव, मनोज कुमार प्रभाकर, मुन्ना कुमार, प्रगतिशील ऑटो युनियन के महासचिव नथुनी साह,मो.राजू, आदि नेता मुख्य रूप से शामिल थें।