मारपीट कर नगदी सहित चांदी का चैन छिनने का आरोप

अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तामगंज वार्ड चार निवासी ऑटो चालक वीरेंद्र लोगी उम्र 42 वर्ष पिता स्वर्गीय कुलानंद लोगी ने नरपतगंज थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि चार अपराधियों ने उनका ऑटो को रोककर उनके साथ मारपीट कर नगदी सहित गले में पहने चांदी का चैन हथियार दिखाकर छीन लिया। अपने आवेदन में पीड़ित ने लिखा है कि पॉकेट में रखें ₹3500 नगदी पांच भर के चांदी का चैन ले लिया। विरोध पर करने पर सभी ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा घटना 21 मई 2025 के संध्या 6:00 बजे का बताया है।

पीड़ित ने अपने आवेदन में खुलासा किया है कि मारपीट के बाद तीन व्यक्ति को पहचान लिया गया। जिसमें दुर्गानंद बहरदार उम्र करीब 30 वर्ष पिता शनिचर बहरदार एवं भागीरथ बहरदार उम्र 26 वर्ष पिता धनछु बहरदार तथा आरोपी सूरज बहरदार उम्र 25 वर्ष पिता गिरानन्द बहरदार है। वहीं एक व्यक्ति को अंधेरे के कारण पहचान नहीं पाया है। पहचाने गए सभी आरोपी तामगंज वार्ड संख्या चार एवं पांच ,थाना नरपतगंज, जिला अररिया का है। उन्होंने कहा सभी अपराधी जाते-जाते ऑटो पर पचीस सौ रूपये का किराना सामान था वह भी लेते चला गया साथ ही धमकी देते हुए कहा अगर तुम घटना की जानकारी थाना पुलिस को दिया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। पीड़ित ने कहा घटना में जबरदस्त चोट लगने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में चिकित्सक ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के बाद थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाये हैं। नरपतगंज थाना पुलिस ने कहा आवेदन मिला है जांच किया जा रहा है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999