अतिक्रमण पर चला नगर प्रशासन का डंडा,30 दूकानदारों पर लगाया गया जुर्माना

जमुई(अंजुम आलम): जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर प्रशासन के द्वारा बुधवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरुआत की गई। सुबह से दोपहर बाद तक कचहरी चौक से महराजगंज बाजार होते हुए अटलबिहारी चौक तक सड़क के दोनो तरफ किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान नगर परिषद पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों के सहयोग से जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया।

साथ ही दूकान के आगे स्थाई तौर पर किए गए अतिक्रमण को लेकर संबंधित दूकानदारों से जुर्माना वसूला गया और इसे हटाने की सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान पूरे बाजार में दहशत फैली रही दूकानदारों के बीच खुद के किये गए अतिक्रमण को हटाने के लिए होड़ मचा रहा।अतिक्रमण हटाने की टीम के पहुंचने से पहले ही सभी दूकानदारों द्वारा दूकान के आगे का ऐंगल,बोर्ड को हटाया गया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

दरअसल अतिक्रमण की वजह से बाज़ार में लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी,लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी शिकायत बार-बार जिला प्रशासन व नगर प्रशासन को मिल रही थी, जिसको लेकर बुधवार से अतिक्रमण हटाओ मुहिम की शुरुआत की गई है और आगे भी पूरे शहर में इस मुहिम के तहत अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को लगभग 30 दूकानदारों से जुर्माना वसूल कर अतिक्रमण को हटाने की सख्त निर्देश दिया गया है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999