कई जगहों से मिला टुकड़े पुनपुन नदी से सिर को बरामद किया गया है

नूरसराय(राकेश ): थाना क्षेत्र के नारी छिलका के पास बोरे में बंद मिले हाथ और पैर के बाद रविवार को धड़ और सिर मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के पहचान का दावा कर रही है ।

मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव निवासी नरेश चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र विकास चौधरी के रूप में की गयी है । विकास चौधरी के परिजनों ने युवक के लापता होने की रिपोर्ट सिलाव थाना में दर्ज कराई थी। हाथ में बंधे कंगन और कलाई में जले के निशान पर उसकी पहचान दावा कर रहे हैं। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में नूरसराय थाना क्षेत्र के बाराखुर्द निवासी दम्पत्ति रंजन कुमार और उसकी पत्नी ज्योति कुमारी को हिरासत में लेते हुए उसके निशानदेही पर दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गाँव स्तिथ पंचाने नदी से धड़ जबकि फतुहा स्तिथ पुनपुन नदी से सिर को बरामद किया गया है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

सूत्रों की माने तो विकास का अवैध संबंध ज्योति से शादी के पूर्व से ही चल रहा था। ज्योति के मायका में विकास चौधरी किराए पर रहकर 10 साल पूर्व कंपटीशन की तैयारी करता था। तभी से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच दोनों की शादी हो गई बावजूद प्रेम प्रसंग का सिलसिला खत्म नहीं हुआ। बुधबार को उसने विकास को मिलने के लिए ससुराल बुलायी।जहां पति व अन्य लोगों के साथ मिलकर कुदाल से उसके शरीर के छह टुकड़ा कर उसकी निर्मम हत्या कर दी ।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999