
अलग अलग इलाकों में छापेमारी कर पुलिस ने कुल आठ लोगो को गिरफ्तार!
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में छापेमारी कर पुलिस ने कुल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की वाहन चेकिंग के दौरान दमराही घाट से चोरी के स्कूटी और चोरी के मोबाइल के साथ जहां पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वही नूरुद्दीन गंज इलाके में चल रहे गेसिंग अड्डे पर छापेमारी कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है।
साथ गेसिंग अड्डे से 11500 नगद रुपये , गेसिंग कूपन, कैलकुलेटर को बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों से कड़ी पुछ ताछ कर अहम जानकारी जुटा रही है। पुलिस गेसिग धंधेबाज पर लगातार नकल कसने में जुड़ी है