पीड़ित युवती ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के बलिया से हैं जहां बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र जमीनी विवाद से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे एक पक्ष के तहरीर पर पुलिस ने चार लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पीड़ित पक्ष ने बलिया एसपी कार्यालय पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवई करने की मांग किया। आरोप है कि गांव के कुछ लोगो के साथ जमीनी विवाद चल रहा है वही 25 दिसम्बर को देर शाम कुछ लोगो ने घर मे घुस कर घर की महिलाओं के साथ जम कर न केवल मार-पीट किया
बल्कि एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। आरोप है कि दुष्कर्म के प्रयास में जब दबंग विफल हो गए तो युवती को बेरहमी से मार पीट कर घायल कर दिया। युवती के पैरों पर लाठी डंडे से मारने का आरोप लगाया। आरोप है कि जब दुष्कर्म के प्रयास में दबंग विफल हो गए तो हमारे घर मे आग लगा दी जिसमे सब कुछ जल कर राख हो गया। बताया पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया है लेकिन अभी तक कोई कठोर कार्रवाई नही की है, पूरा परिवार दहशत में है। बताया सभी का मेडिकल कराया गया है आज एसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे है ताकि दबंगो पर कार्रवाई हो और हमे न्याय मिले।