गोली कांड मामले में सुपौल पुलिस ने सभी आरोपी को किया गिरफ्तार
सुपौल(बलराम कुमार): जिला के बीरपुर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत करजाईन थाना क्षेत्र के मुखिया पति पर जान लेवा हमला गोली कांड में संलिप्त सभी आरोपी को सुपौल पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की है।SP श्री डी अमरकेश, ने बताया की करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिरहा पंचायत के मुखिया पति को जान से मारने के लिए गोली चलाकर जानलेवा हमला करने वाले सभी संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।सभी आरोपी गोली कांड मामले में अपना संलिप्तता भी स्वीकार की है।सभी आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल, एक देशी कट्टा,आठ जिंदा कारतूस, सहित दस मोबाईल बरामद किया गया है।घटना में संलिप्त सभी आरोपी के घर पकड़ में कई थानों की पुलिस और डी आई यू की टीम सहित दर्जनों अधिकारी शामिल थे।