पुलिस ने घटना स्थल से गांजा पीने का चिलम किया बरामद नशेड़ियों ने दिया घटना को अंजाम
जमुई(मो.अंजुम आलम): नशेड़ियों के द्वारा प्राथमिक विद्यालय हरनाहा में क्लास रूम के दरवाजा में आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मौका-ए-वारदात से गांजा पीना का चिलम भी बरामद किया है। विद्यालय प्रभारी और शिक्षक से जानकारी लेने के बाद घटना की जांच में जुट गई है। दरअसल घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है। जहां असमाजिक तत्वों के दौरान गांजा पीने के दौरान कमरे के दरवाजा में आग लगा दी गई, जिससे दरवाजा जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी उस वक़्त हुई जब सोमवार को विद्यालय प्रभारी शैल सिंह,शिक्षक विजय पांडेय पहुंचे तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। उसके बाद पुलिस विद्यालय पहुंच कर घटना स्थल से चिलम बरामद किया और जांच में जुट गई। विद्यालय प्रभारी शैल सिंह ने बताया कि किसी असमाजिक तत्वों के द्वारा दरवाजे को जलाया गया है। कमरे में बर्तन, बक्शा सहित अन्य सामग्री रखी हुई थी जो सुरक्षित है। दरवाजा जलने के अलावा किसी अन्य सामानों की क्षति नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि राख के पास से गांजा पीने का चिलम बरामद होना यह दर्शाता है कि अगलगी की घटना नशेड़ियों के द्वारा ही अंजाम दिया गया है।बंद विद्यालय में असमाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा,प्राथमिक विद्यालय हरनाहा में विद्यालय बंद होने के बाद यहां देर शाम से असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। जमकर शराब, गांजा की पार्टी चलती है और अय्याशी भी खूब होती है। विद्यालय के सामानों को भी नुकशान पहुंचाया जाता है। इसकी शिकायत कई बार पुलिस को भी दी गई है। उक्त बातें विद्यालय के शिक्षक विजय पांडेय ने कहा है। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा कभी यहां के शौचालय तो कभी नल को तोड़ दिया जाता है। विद्यालय परिसर में नशीली सामग्री व आपत्तिजनक सामग्री भी बिखरा रहता है। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों विद्यालय के सदस्यों से भी की गई है इसके बावजूद अब तक स्थिति ज्यों का त्यों बनी हुई है। अब तक इसमें सुधार नहीं हुआ है। जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों वह शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।मामले की जानकारी हुई है। किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा विद्यालय के दरवाजे में आग लगाने की बातें सामने आ रही है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। विद्यालय प्रभारी के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ऐसी हरकत करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।