ब्रांडेड पशु आहार खाने से 55 गायों की तबीयत बिगड़ी, दो गाय व एक बच्चा की मौत
नालंद( राकेश नालंदा): नूरसराय थाना क्षेत्र पथरौरा गांव में ब्रांडेड अपना खल्ली खाने से 55 गाय की अचानक तबीयत बिगड़ गयी। जहां दो गाय व एक बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना के बाद आनन फानन में पशु डॉक्टर को बुला कर सभी गाय की इलाज कराया जा रहा है। जहां सभी को स्लाइन किया जा रहा है। बताया जाता है कि खटाल मालिक अंकित यादव ब्रांडेड खल्ली सभी गाय को खिलाया था।
जहां खाने के बाद अचानक सभी की स्थिति बिगड़ने लगी। इसके बाद में डॉक्टर को बुला इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल कई गाय की तबीयत अभी भी खराब होते जा रही है। तथा कई में सुधार हो रही है। पशुपालक अंकित यादव ने बताया की आज़ाद मील बबुरबन्न से ब्रांडेड अपना पशु आहार लाये और गाय क़ो खिलाये इस कारण से पशु की मौत हो गायी. पशु चकित्सक लक्ष्मण कुमार ने बताया की जहरीला पशु आहार खाने से पशु की मौत हुई है.