पीड़िता को महिला थाना ने कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के लिए भेजा


 
गया(अरुणाजय प्रजापति): जिले के आमस थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली पीड़िता के साथ गैंग रेप करने वाले तीनों लड़के उसी के गांव के हैं। वे सभी पीड़िता के घर के पास के रहने वाले हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि पीड़िता ने अपराधियों का जबर्छस्त तरीके से खूब विरोध भी किया था। यही वजह है कि उसके हाथ भी टूट गए हैं। इस बात को पीड़िता अपने घरवालों से छिपाए हुए थी। यही वजह रही कि गैंग रेप की घटना 30 नवंबर की शाम की है पर खुलासा तब भी हुआ जब उसके भाई को उसके दोस्तों ने बताया कि गांव के लड़कों के बीच खूब चर्चा है कि तूम्हारी बहन के साथ तीन लड़कों ने जानवर को ढोने वाले कंटेनर ट्रक में रेप किया है।फिलहाल महिला थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता को महिला थाना ने कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के लिए भेजा है। पुलिस जांच में गैंग रेप की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के बाबत एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पीड़िता के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले लड़के गांव में इस तरह की घटना को पूर्व में अंजाम दे चुके हैं।

लेकिन सामाजिक प्रतिष्ठा की वजह से गांव वालों ने इस बात को लेकर थाने पुलिस तक नहीं पहुंच सके। पीड़िता गांव के ही एक स्कूल में सातवीं छात्राा है। घटना के ेदिन शाम को वह दूध लेने के लिए घर से बाहर निकली थी। उसी दौरान बाइक सवार तीनों लड़कों ने पिस्तौल दिखा कर लड़की को जबरन उठा लिया था और उसे पास के ही कंटनेर ट्रक में ले जाकर तीनों ने बारी-बारी से रेप किया था। साथ ही लड़की को अपराधियों ने धमकाया भी था कि इस बात की जानकारी घरवालों को दी तो उनका मर्डर कर दिया जाएगा। पुलिस ने कंटनेर को जब्त कर लिया है। कंटनेर की जांच के लिए महिला पुलिस एफएसएल की टीम को बुलाने की तैयारी में जुट गई है। जांच में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाले लड़कों की उम्र 20 से 22 के बीच की है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इन तीनों में से कोई ड्राइवर है तो कोई खलासी।  महिला थाना प्रभारी तनुजा कुमारी ने बताया कि जांच में पीड़िता के पित ने बताया कि घटना की जानकारी सबसे पहले लड़की की भाई को हुई। उसने जब हम घरवालों को इस बात की जानकारी दी तो हमलोगों ने उससे पूछा तो वह बुरी तरह बिफर पड़ी। और फिर पूरी कहानी बताई। मामला बेदह संगीन होने की वजह से हमलोगों ने एएसपी रामदास से पहले संपर्क किया। उन्होंने अपने पास बुलाया। उनके पास पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी उन्हें दी। इस पर उन्होंने आमस थाना को संबंधित मामले में तत्काल प्रभाव से केस दर्ज कार्रवाई की बात कही।
इस शर्मनाक घटना से आमस थाना क्षेत्र में किसी मर्य्यत के माफिक सन्नाटा पसरा है। पुलिस ने लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है लेकिन तीन में से एक भी अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम भी बनाई गई है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999