मजदूर की बेटी ने दारोगा बनकर पिता को सपना पूरा किया काजल

धनबाद(खौफ 24): एक मजदूर की बेटी ने दारोगा बनकर अपने पिता के सपने को साकार कर दिखाया है. घर में खुशी का माहौल है. आसपड़ोस के लोगों का भी खुशी का ठिकाना नही है. झरिया के लोदना की रहनेवाली काजल कुमारी इन दिनों होली की छुट्टी में अपने घर आयी है.

उत्साहित काजल की सहपाठियों तथा समाज के लोगों ने काजल कुमारी को बधाई दी साथ ही नगर भ्रमण कराया.लोदना बाजार में स्थित फ्यूचर मेकर इंस्टिट्यूट ने भी काजल कुमारी को उसकी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया. इंस्टिट्यूट में पढ़ाने वाले संस्थापक रुदल पासवान ने काजल के दारोगा बनने पर बधाई दी.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उन्होंने कहा कड़ी मेहनत और सच्ची लगन हो तो कामयाबी जरूर मिलती है. काजल कुमारी को सम्मानित करके काफी गर्व हो रहा है. काजल जैसी अन्य छात्र छात्राएं भी प्रेरित होंगे.ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में देंकाजल ने कहा कि छात्राओं को शिक्षा पर ध्यान देना होगा, तभी पिछड़ा वर्ग का समाज सभी क्षेत्र में बेहतर कर सकेगा.कुछ करने की जुनून अपने अंदर जगानी होगी.

सही दिशा में मेहनत करे तो कामयाबी जरूर मिलती है. अपने जैसे बाकी सहपाठियों से भी अपील होगी की ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में दे. मजदूर की बेटी का कमाल काजल कुमारी के पिता लोदना तार प्लांट निवासी देवप्रभा आउटसोर्सिंग में कार्यरत असंगठित मजदूर रामजन्म पासवान की बड़ी पुत्री है. काजल कुमारी बिहार के बक्सर जिला के अंतर्गत सिकरौल थाना में दारोगा के पद पर योगदान दिया है.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999