भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत!

पटना, (खौफ 24) भीषण सड़क हादसे की घटना हुई है। मंगलवार की अहले सुबह तीन बजे के करीब पटना बख्तियारपुर रोड पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी हाइवा में टक्कर मारी, जहां इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि बाढ़ के उमानाथ घाट पर गंगा स्नान करने के लिए एक स्कॉर्पियो पर 11 सवार लोग नवादा जिले के हिसुआ से आ रहे थे कि पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर सड़क किनारे खड़ी हाईवा में जा टकराई जहां मौके पर चार लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई बाकी घायलों का इलाज नीजी नर्सिंग होम में चल रहा है। जानकारी मुताबिक हिसुआ से दो गाड़ी पर एक ही परिवार और आसपास के बीस लोग आ रहे थे। स्कॉर्पियो की स्पीड 100 के करीब थी ड्राइवर की झपकी के वजह से यह भीषण दुर्घटना हुआ है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाo, बाढ़-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि आज दिनांक 16.07.24 की सुबह बख्तियारपुर थानान्तर्गत NH-31 पर सड़क दुर्घटना में 06 लोगों की मृत्यु व अन्य के घायल होने की की सूचना प्राप्त हुई।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया गया।इस घटना में कुल 06 लोगों की मृत्यु की सूचना है। 05 घायल व्यक्ति इलाजरत हैं। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।सीसीटीवी फुटेज फोरेंसिक साक्ष्यों व अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार घटना की जांच की जा रही है। विधि-व्यवस्था सामान्य है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999