नकाब पोश उचक्कों ने बैग में भरा 70 हजार रुपये छीन कर फरार
पटना सिटी(खौफ 24): राजधानी के सड़को पर उचक्कों का खौफ जारी है।लोगो घर से बाजार जाते समय पूरी सावधानी बरतते है,फिर भी उचक्के राहगीरों को अपना निशाना बना लेते है। मामला है पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र चौक शिकारपुर स्थित स्टेट बैंक के पास का, जहां दिनदहाड़े एक बाइक सवार व्यक्ति को दो बाइक सवार नकाब पोश उचक्कों ने बैग में भरा 70 हजार रुपये छीन कर फरार हो गया । वही भीड़ भाड़ बाले इलाके में दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छान बीन शुरू कर दी है
साथ ही आस पास लगे CCTV कैमरा के फुटेज की मदद से उचक्कों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया की अपने पोता का स्कूल फीस भरने के लिए स्टेट बैंक से 70 हजार रुपया निकाला था और बाइक से फीस जमा कराने जा रहा था की बाइक सवार दो उचक्का पीड़ित का बाइक को घेर लिया और रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गया । हालाकि की पीड़ित ने पीछा करते हुए शोर मचाया पर उचक्का भाग निकला। पुलिस ने बताया की कोढ़ा गैंग सक्रिय है और संभावना जताई जा रही है की यह घटना कोढ़ा गैग का हाथ है , जल्द ही मामला का उद्भेदन कर लिया जाएगा।