प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो को देखने के लिए लाखो की संख्या में लोग सड़कों के किनारे पर मौजूद

पटना, (अजीत) बिहार की राजधानी पटना में अंतिम चरण में चुनाव होना है और इसे लेकर उत्साह इस कदर पटना मे पीएम के रोड शो का देखने को मिल रहा है कि आज देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो को देखने के लिए लाखो की संख्या में लोग सड़कों के किनारे छतों पर मौजूद है. लोग अपने प्रधानमंत्री के ऊपर फूल बरसा रहे हैं उनका स्वागत कर रहे हैं। भारी सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग के बीच पटना आवासी अपने प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को बेताब दिख रहे हैं। फूलों से सजे विशेष वहां पर सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद है।

हर तरफ उमड़े जन सैलाब को प्रधानमंत्री हाथ हिला हिला कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। लोग भी उत्साह से नरेंद्र मोदी के जयकारे लगा रहे हैं. लोगों का उत्साह इस कदर है कि लोग प्रधानमंत्री को देखते ही अबकी बार 400 पार का नारा लगाकर भव्य स्वागत कर रहे हैं।
आपको बतादें की पीएम मोदी का रोड शो करीब 2 किलोमीटर लंबा होगा और 2 घंटे का होगा। रोड शो के बाद वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 13 मई को पटना साहेब गुरुद्वारे जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर और छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999