
ताला तोड़कर लाखों की चोरी, मामला संदेहास्पद
अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसियाकला पंचायत स्थित जिलेबीया मोड़ चौक के समीप किराना दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात में दो लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार सिरसियाकला पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी मुकेश कुमार यादव को दुकान में चोरी होने की जानकारी मंगलवार सुबह में हुई।
बगल के एक दुकानदार ने फोन कर उन्हें सूचना दी।उन्होंने बताया कि वे सोमवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे अपनी दुकान बंदकर घर चले गए थे। दुकान का ताला टूटने की खबर मिलते हीं भागते हुए अपनी दुकान पर पहुंचे तो पाया कि गेट की ताला टूटी हुई है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि करीब दो लाख रुपए की चोरी हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि दुकानदार का आरोप संदेहास्पद है।