
गिरे विद्युत तार के चपेट में आने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत!
अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र अर्तगत सिमराहा थाना क्षेत्र के झिरवा पुरवारी वार्ड संख्या 13 में कपड़ा सूखाने के दौरान बिजली के खंभे के पास टूट कर गिरे तार की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना सिमराहा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिमराहा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया, वहीं मृतक सिमराहा थाना क्षेत्र के झिरवा पुरवारी वार्ड संख्या 13 स्वर्गीय लखन लाल साह के 60 वर्षीय पुत्र दिलीप प्रसाद साह बताएं जा रहे हैं।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक दिलीप प्रसाद साह के छोटे भाई बबलू साह ने बताया कि बड़े भाई गुरुवार को सुबह के करीब 5 बजे स्नान कर के घर के बाहर दरवाजे पर कपड़ा सूखने के लिए गए थे। उसी दौरान बिजली के पोल से टूट कर गिरे तार की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। साथ ही उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात्रि ही बिजली के पोल से तार टूट कर गिरा था। जिसके बारे में परिवार के किसी लोगों को पता भी नहीं था। वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ चुन्ना ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था व जर्जर तार के कारण आए दिन लोगों की मौत हो रही है। आज से कुछ दिन पहले भी एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई थी। लेकिन बिजली विभाग के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है।
()