बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली!

दानापुर, (आनंद मोहन)   मंगलवार को दिनदहाड़े दानापुर थाना अंतर्गत लखनिबीघा इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया। घायल युवक की पहचान रौशन कुमार के रूप में हुई है, जो खगौल रोड स्थित वाटर पार्क में टिकट काउंटर पर काम करता है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। रौशन कुमार अपनी बाइक से खगौल जा रहा था, जब अचानक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली रौशन के दाहिने हाथ में लगी, जो अभी भी शरीर के अंदर फंसी हुई है। हमले के बाद अपराधी फरार हो गए। घायल अवस्था में रौशन को स्थानीय लोगों ने तुरंत दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया।

घायल युवक की मां सरिता देवी ने बताया कि उनका बेटा रौशन किसी से दुश्मनी नहीं रखता था। वह रोज़मर्रा के कामों में व्यस्त रहता है और अपना जीवन शांतिपूर्वक बिताता है। रौशन वर्तमान में खगौल थाना क्षेत्र के कोथवा इलाके में किराए के मकान में रहता है और मूल रूप से सारण जिले के परसा का निवासी है। परिवार के अनुसार, इस तरह के हमले का उनके बेटे के साथ होना चौंकाने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला निजी विवाद का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999