जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के ख़िलाफ़ एनजीटी को लिखा पत्र

बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के सरनी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह ने एनजीटी नई दिल्ली को पत्र लिखा हैं कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय सुरहाताल की सेंसेटिव ज़ोन में बन रही हैं जो गलत है चारो तरफ से विकटिंग एरिया है और सुरहाताल एक पक्षी आहरण हैं जिसमे साइबेरियन पक्षियां बाहर से आती हैं और स्थानीय वन्यजीव भी रहते है।इनवर्सिटी बनने से सुरहाताल पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा।इसकी शिकायत एनजीटी में किया हूँ।और एनजीटी इसपर स्वतः संज्ञान ली है एक नवंबर को इसका डेट पड़ा था।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी सुनवाई हुई इसपर हाई लेवल की कमेटी का गठन किया गया हैं।प्रमुख सचिव गृह व एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी बन विभाग , वेल्टीलेन अथार्टी,वेल्टीलेन कॉन्वर्जेशन विभाग ,और उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड , जिला मजिस्ट्रेट को टीम में रखा गया है। और दो हप्तों के अंदर शिकायत कर्ता से संपर्क करके मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने की बात कही गई है।इसके पहले मैं डीएफओ से संपर्क किया था लेकिन कोई सुनवाई नही हुई ।आई जी आर एस में भी शिकायत की थी लेकिन उसमें भी गोल मटोल रिपोर्ट लगा दिया गया था। इस लिए मैन एनजीटी में रिपोर्ट लगा था।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999