
हाई कोर्ट के आदेश पर निगम कमिश्नर को लिखा पत्र : राकेश कपूर
पटना सिटी, (खौफ 24) उच्च न्यायालय के निर्देश पर पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने पटना नगर निगम के कमिश्नर को पत्र लिखकर अतिक्रमण की रूप रेखा दी है। राकेश कपूर ने चौक शिकारपुर नाला पर क्षेत्र के तरकारी बाजार में सड़क को घेरकर सब्जी बेचने से लोगो की परेशानी को लेकर एक जनहित याचिका C.W.J.C.No 17411/2024 दाखिल कर न्यायलय से गुहार लगाई थी।
जिस पर न्यायलय ने 20-11-2024 को संज्ञान लेते हुये निगम को अतिक्रमण से अवगत कराने का निर्देश दिया। कपूर ने बताया कि आज चौक शिकारपुर क्षेत्र में अतिक्रमण कर फल व सब्जी बेचते है और बीस बीस फीट का गोदाम बनाकर सड़क अवरूद्ध कर रखा है नतीजतन रोजाना दुर्घटना होती रहती है। इसी गुरूगोविंद सिंह पथ पर 13 से 15 बर्ष के लड़के तीव्र गति से ई रिक्शा चलाते हैं जिस कारण वृद्ध, महिलाओं व बच्चों को सड़क पार करना दुभर है पुलिस निष्क्रिय रहती है।जिस कारण थकहार कर न्यायलय के शरण मे जाना पड़ा।