
स्तरीय प्रतिभा खोज ‘‘मशाल’’ खेल प्रतियोगिता
पटना, (खौफ 24) पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज ‘‘मशाल’’ खेल प्रतियोगिता के बालक अंडर-14 के कबड्डी मुकावले में पंडारक प्रखण्ड ने अथमलगोला प्रखण्ड को 34-21 अंको से हराकर खिताब जीता। वहीं बालिका अंडर-14 के कबड्डी मुकावले में बाढ़ प्रखण्ड ने अथमलगोला प्रखण्ड को 32-12, से हराकर खिताब जीता। इससे पूर्व हुए बालिका अंडर-14 के सेमीफाइनल मुकावले में बाढ़ प्रखण्ड ने दानापुर प्रखण्ड को 24-10 तथा अथमलगोला प्रखण्ड ने फुलवारीशरीफ प्रखण्ड को 20-11 से हराकर फाइनल में जगहा बनाई।

खेल विभाग, शिक्षा विभाग, तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, के संयुक्त तत्वावदान में जिला प्रशासन पटना द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में संपन्न चार दिवसीय पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज “मशाल” खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरूवार को बालक अंडर-14 के फुटवाॅल के फाइनल में एकतरफा मुकावले में धनरूआ प्रखण्ड ने फुलवारीशरीफ प्रखण्ड को 11-0 से हराकर खिताब जीता। धनरूआ प्रखण्ड की ओर से गोल्डन कुमार, ने सात, मोनु कुमार, ने तीन तथा नीतीश कुमार, ने एक गोल किया।एथलेटिक्स में बालक अंडर-14 के 60 मी0 दौड़ में अथमलगोला प्रखण्ड के गोविद कुमार, ने स्वर्ण पदक जीता।

जबकि इस स्पर्धा का रजत पदक बाढ़ प्रखण्ड के आनंद राज, तथा कांस्य पदक खुशरूपुर प्रखण्ड के शुभम राज, ने जीता। बालक वर्ग के 600 मी0 दौड़ का स्वर्ण पदक बख्तियारपुर प्रखण्ड के नीरज कुमार, रजत पदक बाढ़ प्रखण्ड के उत्सव कुमार तथा कांस्य पदक अथमलगोला प्रखण्ड के अजय कुमार, ने जीता। वहीं लम्बी कूद स्पर्धा का स्वर्ण पदक मनेर प्रखण्ड के दीपू कुमार, रजत पदक बिहटा प्रखण्ड के रजनीश कुमार तथा कांस्य पदक बाढ़ प्रखण्ड के सन्नी कुमार, ने जीता। बालको के क्रिकेट बाॅल थ्रो का स्वर्ण पदक बख्तियारपुर प्रखण्ड के कैन्हया प्रसाद, रजत पदक बिक्रम प्रखण्ड के कुणालय कुमार तथा कांस्य पदक धनरूआ प्रखण्ड के राहुल कुमार ने जीता।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण संह समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित श्रीमती कुमकुम पाठक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रा0शि0 एवं सर्व शिक्षा अभियान) पटना। तथा श्री ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकरी, पटना ने सभी विजेताओं को ट्रोफी, मेडल, तथा प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया एवं सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर किरण कुमार झा, धीरेन्द कुमार पासवान, दीपक कुमार, मो0 अमुरूद्धीन अंसारी सहित विभिन्न प्रखण्डों से दल प्रभारी के रूप में आये शिक्षक व शिक्षिका सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।