
राधा-कृष्ण का रूप नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाए
पटनासिटी, (खौफ 24) शनिवार को जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कार्यक्रमों की धूम रही। खासकर स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा और कृष्ण की पोशाक पहन कर रासलीला प्रस्तुत की।
पटनासिटी के कचौड़ी गली स्थित सपलिंग्स स्कूल में हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। जिसमे बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा के बाल रूप को धारण कर सभी का मन मोह लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक कृष्ण-राधा के गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों से कहा की राधा कृष्ण पवित्र प्यार के सूचक है। यह हमारे पूजनीय हैं। हमें भी श्री कृष्ण की तरह हमें अपने माता-पिता व दूसरे रिश्तों का मान सम्मान करना चाहिए।