
महिला को कूदने से स्थानीय लोगो ने बचाया वहीं 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंचा
पटनासिटी, (खौफ 24) कंगन घाट, मरीन ड्राइव पर एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ गंगा नदी में छलांग लगाकर जान देने ही वाली थी की स्थानीय लोगों की नजर उस महिला पर पड़ी और महिला को कूदने से बचाया। वहीं इस मामले की जानकरी डायल 112 पुलिस टीम को दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस महिला को समझा-बुझाकर ऐसी हरकत करने से रोका।
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया की पटना सिटी में किराए के घर में रहती है। टाटा में मायके है। पति श्याम बिहारी हरियाणा में एक प्लाई की फैक्ट्री में काम करते थे। तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पति ने मारपीट करके घर से निकाल दिया है। जिसके बाद किराए के घर में बच्चों के साथ रह रही थी। समय पर किराए नहीं देने पर मकान मालिक ने घर खाली करवा दिया है। बच्चों को सही से खाना तक नहीं खिला पा रही हूं।