लूट की साजिश का खुलासा, ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड

मनेर, (खौफ 24) थाना क्षेत्र के उसरी छितनांवा रोड में कार सवार व्यवसाई के साथ लूटपाट के दौरान गोली मारकर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशो के पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक व दो मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आरा जिला के कोईलवर थाना क्षेत्र निवासी दीपक कुमार व विशाल कुमार के रूप में हुई है। वही पुलिस ने पूर्व में घटना का मास्टर माइंड व्यवसाई का ड्राइवर विनय कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को मनेर थाना परिसर में पटना सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आर एस ने प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को कार सवार व्यवसाई निशांत कुमार के साथ 6 की संख्या में रहे बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट का प्रयास किया था। लूटपाट करने में असफल होने पर अपराधियों ने व्यवसाई निशांत कुमार पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें एक गोली निशांत कुमार कुमार के हाथ में लगी थी। इसका इलाज चल रहा है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए डीएसपी संगीता कुमारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने जब घटना के समय साथ में मौजूद रहे ड्राइवर विनय से पूछताछ की गई। जिसमें ड्राइवर ही इस लूटपाट का मास्टर माइंड निकला। जिसने पूछताछ के क्रम में घटना में मौजूद रहे अपने अन्य साथियों की जानकारी दी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जिसके बाद ड्राइवर विनय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिसके बाद गठित एसआईटी की टीम घटना में शामिल दो अन्य अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आरा जिला के कोईलवर थाना क्षेत्र निवासी दीपक कुमार और विशाल कुमार के रूप में हुई है। इसके पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक व दो मोबाइल बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला का रहा है। लूटपाट की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999