
रामनौवीं का प्रथम शोभायात्रा निकालने वाले की श्रद्धांजलि
पटना सिटी, (खौफ 24) कैमाशिकोह निवास पर स्व परशुराम जी का श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया जिसमें उनके याद में भजन के साथ श्रद्धांजलि मनाया गया जिनका नाम आज भी अमर है स्व श्री परशुराम सिंह जिनका तृतीया श्रद्धांजलि समारोह के शुभ अवसर पर उनके निवास स्थान कैमाशिकोह में भजन कीर्तन के साथ श्रद्धांजलि दिया गया

स्व परशुराम सिंह जो कि एक धार्मिक विचार एवं समाजसेवी थे और उन्होंने धार्मिक कार्य में अपना जीवन समर्पित किया
आप को बता दे कि पटना सिटी में रामनौवीं का शोभा यात्रा निकलने वाले पहला व्यक्ति थे। परशुराम सिंह उन्होंने ने पटना सिटी में अपने निवास से हनुमान जी का मूर्ति को रथ ओर बैंड बाजे के साथ रामनौवीं का नगर भ्रमण जो जल्ला हनुमान मंदिर तक शोभा यात्रा जाता था और फिर पुनः अपने निवास स्थान आकर समाप्त होता था जिसमें समाज के सभी लोग शोभायात्रा शामिल रहते थे। ओर बढ़ चढ़कर साथ देते थे और फिर भंडारा भी किया जाता था।उन्होंने अपनी जीवन भक्ति भाव में किया अपना जीवन मेहनत निष्ठा भाव से समर्पित किया जो आज जीता जगता उदाहरण है
आप को बता दे कि आज भी बजरंगबली का मिट्टी का मूर्ति घर में विराज मान है।1985 की बात है जो कि उस समय रामनौवीं को शोभा यात्रा निकालकर एक संदेश दिया
पटना सिटी कैमाशिकोह से पहला रामनौवीं शोभा यात्रा की शुरुआत परशुराम सिंह ने किया था जिसका प्रमाण आज भी है।आज परशुराम जी हमलोग के बीच नहीं रहे लेकिन उनकी कार्य को आज भी लोग याद करते है
आज परशुराम जी का याद कर उनके भाव पूर्वक श्रद्धांजलि दिया गया आज दुनिया में नहीं रहे लेकिन आज भी अमर है कुछ समाज के कंटक के कारण उनका नाम को नहीं आने दिया