
वैक्सीन की किल्लत से बंद पड़े वैक्सीन सेंटर्स ,चीन की हालत देख लोग डरे
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी से जहा चीन में कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर भारत ने भी सुरक्षा के कदम उठाने शुरू कर दिए हैं । ऐसी परिस्थिति में जहां उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना को सावधानी एवं जागरूकता बढ़ाने एवं वैक्सीनेशन पर जोर देने की बात कह रही है। वही बलिया में वैक्सीन की कमी से पिछले कई महीनों से वैक्सीनेशन सेंटर्स बंद पड़े हैं ।बलिया में महज 35 फ़ीसदी ही बूस्टर डोज लगाए गए हैं।
जबकि बाकी बचे बूस्टर डोज लगाने वाले खाली हांथ लौटने के लिए मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि चीन में फैला कोरोना भारत में भी आ सकता है ।ऐसे में बूस्टर डोज लगवाना जरूरी है ,पर जब वैक्सीन ही नहीं होगी तो बूस्टर डोज लगेगा कैसे। वही जनपद के सीएमओ जयंत कुमार का कहना है कि पहला और दूसरा डोज पूरी तरीके से लगाया जा चुका है बूस्टर डोज महज़ 35 फ़ीसदी लगा है ।वैक्सीन की कमी के कारण बूस्टर डोज लगाने में दिक्कत आ रही है ।