पूजा को लेकर चौक थाना में शांति समिति कि बैठक, दिशा-निर्देश जारी

पटनासिटी, (खौफ 24) आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न करने को लेकर चौक थाना परिसर में शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गई। जिसकी अध्यक्षता थानाप्रभारी शशि कुमार राणा ने कि जबकि संचालन राम जी योगेश ने किया। बैठक में सरस्वती पूजा को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान पूजा समिति के सदस्य और शांति समिति के लोग मौजूद थे। सभी ने अपनी-अपनी बातों को रखा। इस मौके पर थानाप्रभारी के पदभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत और फूल-मालों से सम्मानित किया गया।

वहीं थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने कि अपील की। आगे कहा कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है। वहीं जबरन चंदा वसूली करने वालों कि शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। जुलूस में कोई धारदार हथियार नहीं रखेंगे। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए पूजा तथा विसर्जन जुलूस पर नजर रखने को कहा गया हैं। कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने को कहा गया। इस मौके पर शांति समिति के रामजी योगेश अंजू सिंह, अलोक रंजन, शशि कांत शुक्ला, राजेश कुमार टिल्लू, प्रफुल पांडेय, शरद कपूर, प्रदीप काश समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999