चलती ट्रेन में किन्नरों ने महिला का कराया सुरक्षित प्रसव
जमुई(मो.अंजुम आलम): ट्रेन के सफर में अमूमन लोग किन्नरों से दूर भागते दिखते हैं। ताकि किन्नर उन्हें परेशान न करे।लेकिन इसी किन्नरों के एक कार्यों की लोग चारो ओर चर्चा व तारीफ कर रहे हैं।किन्नरों ने मानवता व ममता की एक ऐसी मिशाल पेश की जिसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है।दरअसल चलती ट्रेन में एक महिला की मदद के लिए किन्नरों ने उस वक़्त हाथ बढ़ाया जब सभी ने अपने हाथों को मोड़ लिया था। जब एक महिला को चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा हुई तो किन्नरों ने ही ट्रेन के वाशरूम में उक्त महिला का सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बचाया। यह घटना सोमवार को हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का है।जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
वायरल वीडियो में किन्नरों के गोद में नवजात है और ये बच्चा है उसी ट्रेन में सफर कर रही एक महिला का जो हावड़ा से लखीसराय जा रही थी। प्रसूता महिला शेखपुरा जिला की रहने वाली है। बताया जाता है कि जैसे ही ट्रेन जमुई की ओर आने के लिए जसीडीह रेलवे स्टेशन से खुली कि महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई और वो दर्द से कराहने व तड़पने लगी। लेकिन ट्रेन में सफर कर रही किसी महिला की ममता नहीं जगी।किसी ने मदद का हाथ नहीं बढ़ाया।इसी बीच सिमुलतल्ला स्टेशन के पास पैसा मांगते-मांगते किन्नरों की एक टोली आ पहुंची और प्रसव- पीड़ा से महिला को कराहते देख किन्नरों ने बिना देर किए महिला को ट्रेन के वाशरूम में ले गई और उस महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।महिला को पुत्र के जन्म लेते ही सभी खुशी से झूम उठे।सभी किन्नरों ने नवजात को अपने गोद में लेकर आशीर्वाद भी दिया और लंबी उम्र की दुआएं मांगी।