नेपाल के प्रधानमंत्री सुशीला कार्की का तस्वीर बनाकर मधुरेंद्र ने दी अनोखा बधाई

मोतिहारी, (खौफ 24) नेपाल की सड़कों से लेकर सदन तक मची उथल-पुथल थमने के बाद शुक्रवार रात युवाओं की पसंदीदा सुशीला कार्की ने नेपाल की अंतरिम पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय पत्ता कलाकार व अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी 5 घंटे के कठिन परिश्रम के बाद दुनिया के सबसे छोटे 5 सेमी पीपल के हरे पत्तों पर अत्यंत सूक्ष्म और बारीक रूप से सुशीला कार्की की तस्वीर बनाकर लिखा है “फर्स्ट वोमेन पीएम ऑफ नेपाल” मधुरेंद्र ने अपनी अनूठी कलाकृति के माध्यम से नवनियुक्त पीएम को हार्दिक बधाई भी दिया है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

वहीं सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि नेपाल सदियों से विश्व शांति का पैगाम देता आ रहा हैं। सुशीला कार्की को न्यायपालिका में उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैये और पारदर्शिता की वकालत के लिये जाना जाता है। हम आशा करते हैं कि नेपाल में पहले की तरह अब शांति और सौहार्द कायम रहेंगी। उन्हें कलात्मक हार्दिक बधाई देता हूं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल एकाउंट पर नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर माननीय सुशीला कार्की जी को हार्दिक शुभकामनाएं देते लिखा है नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कार्की को दिए बधाई संदेश में स्‍पष्‍ट कर दिया कि भारत इस पड़ोसी देश के विकास और शांति में अहम भूमिका निभाता रहेगा। इसके साथ ही वहां के लोगों के बीच शांति और सौहार्द्र की भावना को बनाए रखने में भी अपना योगदान पूर्व की तरह देगा।

मौके पर भारत और नेपाल दोनों देशों के लोग भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र द्वारा पत्ता पर बनाई गई नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999