66 बोरा डीएपी खाद सहित मैजिक वाहन को किया जब्त, चालक फरार
अररिया(रंजीत ठाकुर): बथनाहा एसएसबी मुख्यालय स्थित स्पेशल टीम के जवानों ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर अवैध तरीके से कालाबाजारी कर 66 बोरी डीएपी खाद लदे मैजिक वाहन को जब्त किया है। यह जब्ती एसएसबी जवानों ने नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सट फुलकाहा थाना अंतर्गत भंगही चौक से की है। बताया जाता है कि यह खाद भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। इस संबंध में बथनाहा मुख्यालय के स्पेशल टीम के कमांडर दुर्गेश पांडेय ने बताया कि डीएपी खाद व मैजिक वाहन नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरदौल पंचायत के वाहन संख्या बीआर38पी3977 पर केस दर्ज किया गया है। जो बंगाल से चोरी-छिपे बिना कागजात के बड़े वाहनों से फारबिसगंज के समीप अनलोड कर मैजिक वाहन पर लोड कर फुलकाहा होते हुए नेपाल ले जा रहा था। एसएसबी ने कार्रवाई हेतु अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार को सुपुर्द किया। अररिया जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा ने फुलकाहा थाना पहुंच कर मैजिक वाहन मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया कि एसएसबी द्वारा कालाबाजारी का डीएपी खाद पकड़ा गया है।
इस मामले में फुलकाहा थाने में मैजिक वाहन मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मामले की जांच की जा रही है। बताते चलें कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में खाद का संकट किसान झेल रहे हैं। यहां किसानों को एक बोरी खाद लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। गेंहू बुआई में खाद की जरूरत है। लेकिन नहीं मिल पा रही है। ऐसे में जिले से सटे बार्डर से नेपाल में खाद की तस्करी की जा रही है। एसएसबी ने कई खेप खाद पकड़ी भी है। कई बार नेपाल ले जाई जा रही खाद भी जब्त की गई है। यूरिया और डीएपी खाद के लिए किसानों में हाहाकार मची हुई है। किसान अपने गेंहू बुआई में डीएपी और यूरिया खाद डालने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। किसान एक-एक बोरी खाद के लिए जूझ रहे हैं और तस्कर धड़ल्ले से खाद को नेपाल में भेजकर दोगुना फायदा कमा रहे हैं। मौके पर नरपतगंज कृषि सलाहकार सुमन कुमार यादव, रंजीत यादव उपस्थित थे।