
श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया मकरध्वज महाराज जी का जन्मोत्सव
पटनासिटी, (खौफ 24) आज चौक सब्जी बाजार स्थित अति प्राचीन मकरध्वज महाराज जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन में पटना की मेयर सीता साहू, शिशिर कुमार, पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार, कृष्णदास सिंह, प्रदीप सिंह, हृदय कुमार सिंह, प्रभात जायसवाल, जय प्रकाश जायसवाल, सुदर्शन मिश्रा, श्याम टण्डन, भरत यादव, राजू कुमार, संजय झा, अंजू सिंह, आलोक चोपड़ा, ज्योति प्रसाद ताँती और संस्कृति सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग और भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। भक्ति, सेवा और समर्पण की इस अनूठी मिसाल ने स्थानीय जनता के बीच एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।