पुरुष स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल जागरूकता रैली निकाली गई
उज्जैन(खौफ 24): राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कोठी रोड़ से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन करते हुए जन जागरूकता रैली गई।कोठी पर स्पोर्ट्स टीम द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजन सोमवार को लौह पुरुष स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला, जिला खेल अधिकारी श्री ओ.पी. हरोड द्वारा उपस्थित गणमान्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं पुलिस अधिक्षक श्री शुक्ला द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखकर रवाना किया।
रैली कोठी से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए एरिना ग्राउण्ड पर समाप्त हुई।नगर निगम की सहयोगी संस्था ओम साईं विजन के सदस्यों द्वारा रन फॉर यूनिटी अन्तर्गत मार्ग पर स्वच्छ सर्वेक्षण एवं स्वच्छता पर आधारित रंगोली बनाई गई।रैली में प्रशिक्षक श्रीमति सुनीता यादव, श्री मोहन लाल धाकड़, श्री नरेंद्र श्रीवास्तव, राखी चौहान के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थें।