पुलिस नक्सलियों की मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया

झारखण्ड(खौफ 24): गुमला जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।जिसमें 1 नक्सली मारा गया है। यह घटना गुमला जिले के अंजन धाम इलाके की बताई जा रही है। सूचना है कि राजेश उरांव नाम के माओवादी मारा गया है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि इस मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 100 राउंड गोली चलने की खबर है।

मुठभेड़ में मारा गया तीन लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव, एनआईए और झारखण्ड पुलिस को थी तलाश

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में भाकपा माओवादी संगठन के तीन लाख नक्सली राजेश उरांव मारा गया. यह मुठभेड़ की घटना गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के अंजनधाम जाने वाले रास्ते क्षेत्र में हुई है।राजेश के ऊपर झारखंड पुलिस ने दो लाख और एनआईए ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था. राजेश उरांव मूल रूप घाघरा थाना के हुटार गांव रहने वाला था. वह पिछले कई सालों पुलिस को राजेश उरांव की तलाश थी।राजेश रंथू उरांव और लाज़िम अंसारी के दस्ते का सक्रिय सदस्य था. उसपर गुमला और लातेहार जिला के थानों में कई मामले दर्ज है. इसकी पुष्टि राँची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने की है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

एनआईए को भी थी राजेश उरांव की तलाश:

एनआईए को भी राजेश उरांव की तलाश थी। राजेश उरांव के खिलाफ लातेहार के चंदवा में हुए चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में एनआइए ने भी केस दर्ज किया था।बीते 17 जुलाई 2022 को एनआइए के निर्देश पर राजेश उरांव के घर घाघरा पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया था. चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले की जांच कर रही एनआईए ने झारखंड में एक करोड़ के इनामी पतिराम मांझी पर 10 लाख, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस, सौरभ दा पर पांच लाख, नवीन, रवींद्र गंझू, छोटू खेरवार, अमन गंझू, नीरज सिंह खेरवार और मृत्युंजय भुईंया पर चार लाख, मनीष यादव, संटू भुईयां, नागेंद्र यादव, शीतल मोची, नेशनल गंझू, कुंदन खेरवार पर तीन- तीन लाख, खतेश गंझू, रंथू उरांव, अनिल तुरी, प्रदीप सिंह खेरवार पर दो-दो लाख, राजेश उरांव, लजीम अंसारी, जितेंद्र नागेशिया पर एक-एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की है।साभार

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999