शहीदी जागृति यात्रा का शुभारंभ : जगजोत सिंह सोही

पटना, (खौफ 24) तख्त पटना साहिब से 31 अगस्त को होगा शहीदी जागृति यात्रा का शुभारंभ जगजोत सिंह सोही ने यात्रा की तैयारियों सम्बन्धी चंडीगढ़ में हुई मीटिंग 6 हजार कि.मी. का सफर तय करेगी यात्रा पटना 5 अगस्त  तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी एवं बिहार सरकार के संयुक्त प्रयास से गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी को समर्पित शाहिदी जागृति यात्रा 31 अगस्त को तख्त पटना साहिब के अधीन आते गुरु का बाग से आरंभ होगी जो झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, कलकता, आसनसोल, उड़ीसा, बनारस, कानपुर, लखनउ, उतराखण्ड से होकर, दिल्ली, हरियाणा, के रास्ते पंजाब के आनंदपुर साहिब में समाप्त होगी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं हाजिर होकर यात्रा को आरंभ करवाएंगे एवं इसके साथ ही दिल्ली के गुरुद्वारा शीश गंज साहिब जो कि गुरु तेग बहादुर जी के साथ ही भाई मतिदास, भाई सतिदास, भाई दयाला जी की शहीदी का स्थान है वहां भी आकर नतमस्तक होंगे एवं यात्रा की समाप्ति पर श्री आनंदपुर साहिब में भी मौजूद रहेंगे। यात्रा की रुपरेखा तय करने हेतु प्रबन्धक कमेटी के पदाधिकारियों, बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव रहे आईएस सः जी एस कंग, पंजाब के प्रमुख स्कालरर्स, मनविन्दर सिंह बेनीवाल के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग हुई।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि इस मौके पर कमेटी महासचिव इन्द्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह, मुम्बई से जसबीर सिंह धाम भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मीटिंग में यह तय हुआ कि यात्रा की शुरुआत के समय समुचे संत समाज को शामिल किया जाए जिसके लिए प्रबन्धक कमेटी की ओर से जाकर निमंत्रण दिया जाएगा।

इसके साथ ही 30 अगस्त को एक विशाल कीर्तन समागम भी तख्त पटना साहिब में करवाया जाएगा और 31 अगस्त को सुबह 12 बजे पांच प्यारों की योग अगुवाई में गुरु ग्रन्थ साहिब की छत्रछाया में यात्रा की आरंभता होगी जिसमें गुरु महाराजा के पुरातन षस्त्र भी संगत के दर्शनों हेतु रखे जाएंगे। इसके अतिरिक्त यह भी फैसला लिया गया सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि इसके इलावा सितम्बर महीने में एक संत समागम करवाया जाएगा जिसमें देषभर से संत समाज के लोग उपस्थित रहेंगे और अक्टूबर के महीने में सर्व धर्म सम्मेलन करवाया जाएगा जिसमें दूसरे धर्मों के धर्म गुरु पहुंचकर गुरु तेग बहादुर जी की षहादत पर विचार रखेंगे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999